मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने विधायकों को पढ़ाए 10 पाठ

उज्जैन । उज्जैन में चल रहे भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन के आखिरी सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने विधायकों को सीख दी कि वे काजल की कोठरी में रहते हुए दागों से किस तरह बचें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपने निजी सहायकों यानी पीए से सर्वाधिक बचकर रहने की सलाह दी. इस पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग जोर से ठहाका मारकर हंसने लगे। शिवराज ने कहा कि अपने पीए डेंजरस प्राणी होते हैं, इनसे सबसे अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पीए चाय से गर्म केतली वाली कहावत की तर्ज पर आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आपकी छवि बिगाड़ते हैं। इनके लिए भी एक प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाएगा। इसलिए सभी विधायक जब अपने पीए की नियुक्ति करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह ईमानदार छवि वाला व्यक्ति हो. शिवराज चैहान ने विधायकों को सतर्क करते हुए कहा कि आपके ईर्द-गिर्द जो बिचैलिए घूमते हैं, इनके आभा मंडल में फंसने की जरूरत नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिचैलिए आपकी पद-प्रतिष्ठा के कारण आते हैं और जो इनके चंगुल में फंस जाता है, चुनाव हार जाता है। शिवराज सिंह चैहान ने विधायकों से कहा कि हमारी सरकार ने बीते महीनों में जो काम किए हैं, इन्हें आम जनता के पास आप लेकर जाएं। हमने लव जिहाद रोकने के लिए ठोस कानून बनाए हैं. अब हम ऐसा कानून लेकर आ रहे हैं, जिससे लोगों के घर से पत्थर निकाले जाएंगे। पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे।साथ ही विधायकों को टाइम मैनेजमेंट का पाठ भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सिखाया. उन्होंने कहा कि सबके फोन कॉल रिसीव करें, मगर इसका समय निश्चित कर लें. कब किससे मिलना है, यह भी तय करें. समय प्रबंधन सीखें. अपनी सेहत का ध्यान रखें. सीएम शिवराज चैहान ने घोषणा की कि आगामी बजट सत्र के बाद सभी विधायक अपने स्वजनों के साथ चार दिन की छुट्टी मनाने जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *