भाइयों ने प्रेम विवाह के बाद दिवाली पर मिलने आई बहन के पति को मार डाला

कैथल। तीन साल पहले बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने दिवाली से एक दिन पहले अपने जीजा को मार डाला। वह दिवाली के अवसर पर ढाई साल के बेटे के साथ अपनी पत्नी को उसके भाई से मिलाने के लिए  पहुंचा था। हमलावरों ने अपनी बहन को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ इकट्ठा होती देख वह मौके से फरार हो गए। आरोपी करीब एक किलोमीटर तक शहर की तरफ दौड़ते रहे और लोग वीडियो क्लिप बनाते रहे।

सूचना मिलने पर सीआइए वन व टू के इंचार्ज, सिटी थाना पुलिस सहित डीएसपी तरुण सैनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर उसकी पत्नी के दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

जींद के कोयल गांव निवासी बलिंद्र ने तीन साल पहले ढंढोली गांव की पूजा के साथ लव मैरिज की थी। दिवाली पर छोटे भाई से मिलने के लिए पूजा अपने पति बलिंद्र और ढाई साल के बच्चे के साथ जवाहर पार्क पहुंची। वहां उसके दोनों भाई दिलबाग सिंह और सुनील कुमार आ गए।

बातचीत के दौरान उनमें तकरार हो गई जो मारपीट में बदल गई। पार्क का चौकीदार बीच-बचाव के लिए आया तो दिलबाग और सुनील ने उसे भी पीट दिया। इसके बाद एक ने पिस्तौल निकालकर बलिंद्र पर चार गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही बलिंद्र जमीन पर गिर गया। दिलबाग और सुनील ने पूजा को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन चौथी गोली चलाते ही पिस्तौल टूट गई।

इसके बाद लोगों के एकत्रित होने पर दोनों भागने लगे। बाद में बलिंद्र को निजी अस्पताल लाया गया जहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सीआइए वन महाबीर ङ्क्षसह व टू पुलिस के इंचार्ज सत्यवान, सिटी थाना पुलिस सहित डीएसपी तरुण सैनी ने मौके का दौरा किया।

—–
भाभी पर साजिश का आरोप

बलिंद्र के भाई सलिंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी पूजा दिवाली पर्व पर अपने भाइयों से मिलवाने के लिए बलिंद्र को जबरन कैथल लेकर आई थी। साजिश के तहत ही दिलबाग सिंह व सुनील कुमार ने उसकी हत्या कर दी।

” मारे गए युवक के भाई की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

– रमेश चंद्र, एसएचओ, सिटी थाना पुलिस, कैथल।
——

पूजा के बयान से संशय

पति की मौत पर विलाप करते हुए पूजा ने बताया कि उसकी शादी से मायके वाले खुश नहीं थे। इस कारण उसका मायके में आना-जाना नहीं था। हालांकि छोटे भाई से बातचीत होती थी। उसी से मिलने के लिए वह कैथल के जवाहर पार्क में आई थी। भाई के साथ एक अन्य युवक भी वहां आ गया। इस बयान से पुलिस संशय में पड़ गई।

उसने बताया कि कहासुनी के बाद युवक ने पति पर गोली चला दी। गोली चलाने वाले को वह ठीक से पहचान नहीं सकी। वह उसका भाई भी हो सकता है। इसके बाद वह ढाई साल के बच्चे को लेकर बिलखती रही। शव से लिपटते हुए वह बार-बार बेहोश हो रही थी।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *