केजरीवाल सरकार ने पानी पर दिल्ली वालों को दी बड़ी सौगात

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लोगों को राहत देने की बड़ी घोषणा की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्लीवासियों को बकाया पानी का बिल नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पानी बिल से एरियर हटा दिया गया है। जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। एरियर फ्री करने के पीछे की वजह बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलता है। बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या भी सामने आई है। हमने बिलिंग का नया सिस्टम शुरू कर दिया है।टैब से मीटर रीडिंग ली जाती है। इसमें लोकेशन पर जाकर ही रीडिंग लेनी होती है। नई तकनीक से कई पुराने बिल सामने आने लगे हैं। इसलिए आज हम एरियर को मुक्त करने की घोषणा कर रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं ने 30 नवंबर से पहले मीटर लगवाएं हैं उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा। बता दें कि जिन उपभोक्ताओं के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी की लेट फीस भी माफ कर दी जाएगी। इसमें योजना में A, B कैटिगरी का 25% बिल माफ होगा, C कैटिगिरी का 50% बिल माफ होगा। वहीं E,F,G,H कैटिगरी के लोगों के 100% बिल, 31 मार्च तक के माफ कर दिए जाएंगे। केजरीवाल के मुताबिक, इससे 600 करोड़ की आमदनी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *