बजाज फाइनेन्स ने पेश  की फ्लेक्सी लोन फीचर से युक्त पर्सनल लोन सुविधा

 

  •  देहरादून,।  भारत की सबसे विविध नौन-बैंकिंग फाइनेन्स कंपनी और बजाज फिनसर्व ग्रुप की ऋणदाता शाखा बजाज फाइनेन्स लिमिटेड वेतनभोगी उपभोक्ताओं के लिए अनूठे फ्लेक्सी लोनफीचर से युक्त पर्सनल लोन की सुविधा लेकर आई है। इस सुविधा के तहत ऋण की पूरी राशि का वितरण उपभोक्ता के खाते में किया जाएगा और इसके साथ कई आंशिक भुगतान एवं निकासी की सुविधा उपलबधकराई जाएगी। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार ऋण की राशि में आंशिक भुगतान या निकासी कर सकते हैं और सिर्फ इस्तेमाल की गई ऋण राशि पर ही ब्याज चुका सकते हैं।उपभोक्ता विभिन्न प्रयोजनों जैसे छुट्टी मनाने, उच्च शिक्षा, शादी, चिकित्सकीय आपदा, घर के नवीनीकरण या अन्य किसी तात्कालिक ज़रूरत को पूरा करने के लिए फ्लेक्सी पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकतेहैं।
  • इसके अलावा बजाज फाइनेन्स शुरूआती अवधि के दौरान ईएमआई के बोझ को कम करने के लिए हाइब्रिड फ्लेक्सी लोन सुविधा भी देता है।
  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन के मुख्य फीचर्स
  • सहज आवेदन प्रक्रियाः उपभोक्ता बजाज फिनसर्व वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं और पर्सनल लोन के लिए अपने पात्रता मानदंडों की जांच कर सकते हैं और पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कोलेटरलफ्री लोनः फ्लेक्सी पर्सनल लोन असुरक्षित ऋण हैं और इसके लिए किसी भी तरह के कोलेटरल की ज़रूरत नहीं होती। उपभोक्ता बजाज फाइनेन्स के माध्यम से रु 25 लाख तक का ऋण ले सकते हैं।
  • बेहतर प्रत्यास्थताः उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार ऋण की राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं। 60 महीनों तक की अवधि में अपनी सुविधानुसार किश्तों में पुनःभुगतान कर सकते हैं।
  • तुरंत अनुमोदन और त्वरित वितरणः योग्य उपभोक्ता के द्वारा सिर्फ आवश्यकत केवायसी और वित्तीय दस्तावेज जमा करने पर आवेदन बहुत कम अवधि में अनुमोदित हो जाता है। अनुमोदन के 24 घण्टों केअंदर ऋण का वितरण कर दिया जाता है।
  • कई आंशिक भुगतान और निकासी की सुविधाः उपभोक्ता हमारे कस्टमर पोर्टल ‘एक्सपेरिया’ के माध्यम से अपनी सुविधानुसार ऋण राशि का आंशिक भुगतान या आंशिक निकासी कर सकते हैं। ऐसे मामले मेंउन्हें सिर्फ उतनी ही राशि के लिए ब्याज चुकाना होगा, जितनी राशि का उन्होंने इस्तेमाल किया है।शुरुवाती अवधि के दौरान ईएमआई का बोझ कम करें: हाइब्रिड फ्लेक्सी लोन सुविधा के साथ उपभोक्ता शुरुवाती अवधि में अपनी ईएमआई का बोझ कम कर सकते हैं और शेष ऋण अवधि के लिए मूलराशिऔर ब्याज के संयोजन के रूप में ईएमआई चुका सकते हैं। बजाज फिनसर्व की ओर से फ्लेक्सी पर्सनल लोन आपकी वित्तीय ज़रूरतों पर संपूर्ण नियन्त्रण प्रदान करता है, और उपभोक्ता अपनी बचत राशि को छुए बिना अपनी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा कर पाते हैं। इस फीचर कीखासियत यह है कि उपभोक्ता कुछ ही सैकण्ड्स में बजाज फाइनेन्स से अपना पूर्व-अनुमोदित ऑफर  जांच सकते हैं। मौजूदा उपभोक्ता अपनी मूल जानकारी जैसे सिर्फ नाम और फोन नंबर डालकर यह जानकारी पासकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *