अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे थराली विधायक शाह

डोईवाला : चमोली जिले की थराली सीट से विधायक मगनलाल शाह अपनी सादगी के लिए लोकप्रिय थे। वह कई बार विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए स्कूटी पर ही पहुंच जाते थे। उनकी इसी सादगी के चलते उनकी छवि लोकप्रिय नेता के रूप में थी।

चमोली जिले के नारायणबगड़ के नलगांव में जन्मे मगनलाल शाह की पहचान जमीन से जुड़े नेता के रूप में थी। वह पौड़ी सांसद भुवन चंद खंडूड़ी के बेहद करीबियों में से थे। वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा से पिंडर सीट से टिकट मांगा था, मगर उन्हें टिकट नहीं मिल सका और पार्टी ने गोविंद लाल शाह पर विश्वास जताया।

इसके बाद वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पिंडर सीट से टिकट नहीं मिल सका। इसके बाद मगनलाल शाह ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में अपने क्षेत्र पंचायत वार्ड गंडी कफौली से चुनाव लड़ा और क्षेत्र पंचायत सदस्य के तौर पर जीतकर आए। वर्ष 2008-09 में नारायणबगड़ विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख बने।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने लगातार दो बार विजेता रहे गोविंद लाल शाह के बजाय मगन लाल शाह पर भरोसा जताया और बीजपी के टिकट पर शाह चुनाव लड़े, लेकिन इस बार उनके विपक्षी कांग्रेस से उम्मीदवार डॉ. जीतराम से उन्हें टक्कर मिली। मगनलाल शाह करीब 400 वोट के अंतर से चुनाव हार गए। 2014 के त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में उनकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी शाह चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं।

वर्ष 2017 के विधानसभा सभा चुनावों में एक बार फिर पार्टी ने मगनलाल शाह पर भरोसा जताया और मगन लाल शाह ने भी इस भरोसे पर खरा उतरते हुए लगभग 4300 के भारी अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. जीतराम को हराया और विधानसभा पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *