BMC चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर संजय निरुपम का इस्तीफा, पार्टी की अंदरूनी कलह को बताया वजह

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के रुझान सामने आने के बाद मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने हार स्वीकार करते हुए पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि पार्टी की अंदरूनी कलह की वजह से यह हार हुई है और इसकी वह जिम्मेदारी लेते हैं।
‘नेताओं के बीच आपसी मनमुटाव है वजह’
संजय निरुपम ने कहा, ‘कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद को पार्टी से ऊपर समझते हैं। उनकी वजह से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है।’ संजय निरुपम ने कहा कि पार्टी में चल रहे अंदरूनी घमासान की वजह से चुनाव में काफी नुकसान हुआ है। नेताओं के बीच आपसी मनमुटाव और फूट हार का कारण है। READ ALSO: BMC चुनाव 2017 मतगणना: मुंबई में शिवसेना ने बीजेपी को पीछे छोड़ा
BMC में शिवसेना सबसे आगे
BMC चुनाव में 200 सीटों पर आए शुरुआती रुझान के बाद ही संजय निरुपम ने इस्तीफा दे दिया। चुनाव में शिवसेना सबसे आगे है जबकि बीजेपी दूसरे स्थान पर बरकरार है। शुरुआती रुझानों से ही कांग्रेस यहां पीछे चल रही थी। एमएनएस भी इस चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई और पीछे छूट गई। READ ALSO: यूपी चुनाव 2017 LIVE: 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान
अस्तित्व की लड़ाई हार गई कांग्रेस
कांग्रेस के लिए राज्य में यह अस्तित्व बचाए रखने की लड़ाई थी लेकिन पार्टी इसे बुरी तरह हार गई। विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस को बीएमसी चुनाव में वापसी की उम्मीद थी लेकिन यहां भी हार झेलनी पड़ी। बीएमसी चुनाव में एक बार फिर शिवसेना नंबर वन बनी है।
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *