अमेरिका को एकता के सूत्र में बांधेगें बाइडेन

वाशिंगटन। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले इंटरव्यू में कहा है कि उनका कार्यकाल ओबामा के तीसरे टर्म की तरह नहीं होगा। जो बाइडेन ओबामा प्रशासन के दौरान उप-राष्ट्रपति रह चुके हैं और उनकी कैबिनेट में भी ओबामा सरकार में शामिल रहे कई पुराने चेहरों को जगह दी गई है। जो बाइडेन ने वादा किया है कि वो ओबामा की छाया से बाहर निकलकर काम करेंगे और अगले चार साल ओबामा के तीसरे कार्यकाल की तरह नहीं होंगे. बाइडेन ने कहा कि उनके सामने पहले से काफी अलग चुनौतियां हैं।
बाइडेन ने कहा कि वो अमेरिका को एकता के सूत्र में बांधना चाहते हैं और उनके प्रशासन में अमेरिका के हर वर्ग से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए वोट करने वाले रिपब्लिकन की नियुक्ति पर भी वो विचार कर सकते हैं. बाइडेन ने ये भी कहा कि ट्रंप के आर्थिक समझौतों को लेकर अमेरिका के न्याय विभाग को हथियार नहीं बनाएंगे। बता दें कि जनवरी महीने में जब ट्रंप सत्ता छोड़ेंगे तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के खिलाफ मिलने वाला संवैधानिक संरक्षण खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने पहली बार सत्ता हस्तांतरण के लिए हामी भरी। सत्ता हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार संस्था जीएसए ने भी बाइडेन को एक पत्र भेजकर उनकी जीत पर आधिकारिक मुहर लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *