ATM से पैंसे निकाल रहे हों तो रहे सावधान, चूरण न मिले

दिल्ली। साउथ दिल्ली संगम विहार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम ने नकली नोट निकलने की शिकायत मिलते ही एक सब इंस्पेक्टर उस एटीएम पर पहुंचा। उसने एटीएम से 2000 का एक नोट निकालकर देखा। वह नोट भी नकली निकला। जिस शख्स ने नकली नोट मिलने की शिकायत की थी उसका नाम रोहित है। वह वहां एक कॉल सेंटर में काम करता है। रोहित ने बताया कि वह 6 फरवरी को रात आठ बजे के करीब 8000 रुपए निकालने के लिए एटीएम गया था। लेकिन बाहर आए सभी चार 2000 के नोट नकली निकले। रोहित ने बताया कि नोट में कई सारी खामियां थीं। उसने बताया कि नोट में लिखा था कि धारक को 2000 रुपए का कूपन देने का वादा करता हूं। उसका सीरियल नंबर 000000 था। रोहित ने कहा कि वह बिना देर करे पुलिस के पास पहुंच गया था। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर को वहां भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एसबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने जांच के लिए टीम भेज दी है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, जो नोट निकले उनपर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह पर ‘चिल्ड्रन बैंक’ लिखा हुआ था। इसके अलावा उसपर पीके फिल्म का पोस्टर भी लगा हुआ था। उन्हें चूरन वाले नोट भी कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *