27 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

पिथौरागढ़/देहरादून, ।मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधान सभा क्षेत्र धारचूला में लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत की कुल 27 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर कुल 17 योजना का शिलान्यास एवं 10 कार्यों का लोकापर्ण किया गया। इसमें 108.10 लाख की पययापौड़ी कनार मोटर मार्ग, 119.47 लागत की खोतिला-ब्यास मोटर मार्ग निर्माण कार्य, 226.63 लाख की बलुवाकोट की तोक गागरा से गैरा गॉव तक मोटर मार्ग, 263.30 लाख लागत की नारायण आश्रम मोटर मार्ग से हिमखोला तक मोटर मार्ग, 111.87 की नारायण आश्रम मोटर मार्ग के पांगू नामक स्थान पर मुख्य रोड से मंघायर मन्दिर के गेट तक सीसी मोटर मार्ग, 31.62 लाख लागत की तवाघाट नारायण आश्रम मोटर मार्ग के पांगू नामक स्थान पर मुख्य रोड से हैलीपेड तक सीसी मोटर मार्ग, 34.13 लागत की सोसा में तितिल स्यंगसा मन्दिर में मैदान, स्टोर कक्ष एवं शोचालय का निर्माण कार्य, 34.64 लाख लागत की पांगू से राजकीय इण्टर कॉलेज पांगू तक पैदलमार्ग का पुनः निर्माण एवं सीसी निर्माण कार्य, 442.80 लाख लागत की तवाघाट-नारायण आश्रम मोटर मार्ग से जीआईसी होकर रिमझिम-बैकू-धारपांगू तन्ता गॉव रौतों मोटर मार्ग, 352.12 लाख लागत की धारचूला में जौलजीवी मुनस्यारी मोटर मार्ग के 8 किमी में संगलतड़ नामक स्थान पर गोरी नदी पर स्पान पुल निर्माण, 1104 लाख लागत की गौरी नदी पर लुम्ती पर 105 मीटर स्पान स्टील गर्डर मोटर मार्ग (द्वितीय चरण) निर्माण, 1954.72 लाख लागत की 17.34 किमी. की होकरा-नामिक मोटर मार्ग निर्माण कार्य, 449.05 लाख लागत की कालिका से गुंथी तल्ला मल्ला गॉव, मिणवा मोटर मार्ग निर्माण, 319.74 लाख लागत की चौढ़ी से घटकुना मोटर मार्ग, 331.36 लाख लागत की जिप्ती गाला से बुगदुंग मोटर मार्ग, 317.27 लाख लागत की ऐलागाड़ नदी पर लिथिंग कोट पर 70 मीटर स्पान के स्टील गर्डर सेतु निर्माण, 405.37 लाख लागत की धोली गंगा नदी पर बोन पर 70 मीटर स्पान के स्टील गर्डर पैदल सेतु निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *