नगरपालिका में कर कार्यालय में तालाबंदी पर हंगामा

देहरादून। नगरपालिका में कर कार्यालय में तालाबंदी पर हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच लात-घूंसे तक चल गये। निकाय कर्मचारियों ने भी सभासदों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। तीनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।
सोमवार सुबह कर समिति के चुनाव की घोषणा के बावजूद कर कमेटी की बैठक करने पर बिपफरे सभासद कार्यालय में तालाबंदी कर ध्रने पर बैठे थे। दफ्रतर बंद होने की सूचना कर्मचारियों ने चेयरमैन दीप शर्मा को दी। इसी बीच पालिकाध्यक्ष कर्मचारियों संग कार्यालय का ताला खोलने के लिए पहुंच गये। पहले से ही वहां ध्रने पर बैठे सभासद इस पर बिफर गये। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई। यही नहीं, चेयरमैन और सभासद आपस में भिड़ गये और दोनों ओर से लात-घूंसे चलने शुरू हो गये। हंगामा की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से सभासदों और चेयरमैन को शांत कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के खिलापफ तहरीर दी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया था। गौरतलब है कि पालिका की विभिन्न समितियों के चुनाव की अध्सिचना जारी कर उसे अचानक स्थगित कर दिया गया था। समिति का निर्वाचन नहीं होने पर कर समिति की बैठक बुलाने को लेकर कई सभासद नाराज थे। उन्होंने इसके विरोध् में कार्यालय में तालाबंदी कर रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *