सस्ते हुए आईफोन: GST का असर, एप्पल ने 7.5 फीसद तक घटाए दाम

नई दिल्ली | GST के मद्देनजर एप्पल ने 1 जुलाई से आईफोन के सभी मॉडल्स की रिटेल कीमतों में 4 से 7.5 फीसद की कटौती कर दी है| कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार आईफोन 7 प्लस 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट जो पहले 92000 रुपये में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था, अब इसकी कीमत घटकर 85,400 रुपये हो गई है| वहीं, आईफोन 6s के 32 GB शुरूआती वैरिएंट की कीमत 6.2 फीसद घटकर 46,900 रुपये रह गई है| इसी के साथ आईफोन एसई के भारत में निर्माण के बाद इसकी कीमत 4 फीसद तक घट गई है| अब इसके 32GB मॉडल की कीमत घटकर 26000 रुपये हो गई है| पहले इसकी कीमत 27,200 रुपये थी| इसका 128GB वैरिएंट 6 फीसद कम कीमत के साथ 35000 रुपये में आएगा|

आईपैड की कीमतों में की कटौती 
आईफोन के आलावा कंपनी ने आईपैड, मैक और एप्पल वॉच की कीमतों में भी कटौती की है| इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार- आईफोन की ओवरऑल टैक्स प्रक्रिया उच्च थी| अब GST के 12 फीसद रेट और कस्टम ड्यूटी मिला कर भी अगला टैक्स उससे कम ही होगा जो जुलाई 1 से पहले भरा जाता रहा है| इसी का परिणाम है की कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है| कंपनी के कीमतों में कटौती के निर्णय के बारे में एक स्त्रोत के अनुसार अभी बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगाई गई है, अन्यथा कीमतों में और कटौती की सम्भावना थी|

कटौती से कंपनी को फायदा 
कीमतें कम करने के कंपनी के इस निर्णय से भारतीय मार्किट और उपभोक्ताओं में आईफोन की ओर आकर्षण और बढ़ेगा| इस कटौती से एप्पल को भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में अपना शेयर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी| एप्पल भारत को आईफोन के लिए बहुत महत्व्पूर्ण मार्किट मानता है| कंपनी ने आईफोन एसई का निर्माण बेंगलुरु में पिछले महीने से शुरू किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *