लंबे समय तक बैटरी लाइफ देने वाले ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, परफोर्मेंस में है बेस्ट

नई दिल्ली । स्मार्टफोन खरीदते समय हर कोई फोन की बैटरी पर खास ध्यान देता है। इन स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी के साथ मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन और फीचर दिए गए हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो लंबी बैटरी लाइफ के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो लंबी बैटरी लाइफ के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देते हैं।

OnePlus 5

वनप्लस कंपनी ने हाल ही में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 5 को लॉन्च किया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो डैश चार्जिंग फीचर से लैस है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन को मात्र आधा घंटा चार्ज करने पर फोन दिनभर के लिए बैटरी देगा। फोन में 5.5 इंच का फुल HD AMOLED 2.5D कर्वड डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस 5 को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में दो रियर सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक f/1.7 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल है और दूसरे में f/2.6 अर्पचर के साथ 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ZenFone 3 Zoom

इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो कि 5000mAh से लैस है। असूस जेनफोन 3 जूम में 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (सोनी IMX362 सेंसर और अपर्चर f/1.7 के साथ) और दूसरे 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (2.3X ऑप्टिकल जूम) के साथ आता है। इसके अलावा फोन के प्राइमरी कैमरा सेटअप में 25mm वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है जो सोनी IMX214 सेंसर, अपर्चर f/2.0 और एक स्क्रीन फ्लैश फीचर के साथ दिया गया है।

CAT S60

इसमें 3800 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसके 30 घंटे तक का टॉक टॉइम और 43 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। इसके अलावा फोन में 4.7 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मैशमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

BlackBerry KEYone

फोन में 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक कीवन मात्र 36 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी की मदद से 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। ब्लैकबेरी कीवन में Sony IMX378 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Huawei Mate 9

हुआवे मेट 9 फोन में इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 5.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। ये फोन हाईसिलिकॉन किरिन 960 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। मेट 9 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 12 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। ये दोनों ही कैमरा f/2.2 अपर्चर स्पीड से लैस है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *