संकट में सोमनाथ!

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को एम्स की चारदीवारी गिराने के लिए भीड़ को उकसाने और सुरक्षा अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया। भारती की गिरफ्तारी के साथ ही पिछले 24 घंटे में दिल्ली पुलिस ने पार्टी के दूसरे विधायक को गिरफ्तार किया है। मालवीय नगर की एक पुलिस टीम ने दोपहर में भारती को गिरफ्तार किया और उन्हें हौज खास थाना लाया गया जहां पर 11 सितंबर को उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था।दक्षिण दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें हौज खास थाना लाया गया है और बाद में आज उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा।’’ दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान को कल यौन उत्पीड़न के एक मामले में गिरफ्तार किया था। विधायक के खिलाफ उनके साले की पत्नी ने आरोप लगाया है। भारती के खिलाफ एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरएस रावत ने एक मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दर्ज अपनी शिकायत में रावत ने आरोप लगाया था कि भारती ने एम्स संपत्ति के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों को पहुंच देने के लिए गौतम नगर नल्लाह में जेसीबी से अस्पताल के घेरे को नुकसान पहुंचाने के लिए भीड़ को उकसाया और सुरक्षा कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया।भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा के लिए सजा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्य करने में बाधा डालने) 353 (हमला या एक लोक सेवक को उसके कर्तव्यों के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। भारती ने अपनी कार्रवाई का बचाव किया था और एम्स पर मुद्दे को लेकर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘एम्स झूठ बोल रहा है। वे गौतम नगर निवासियों को वैध प्रवेश देने से इंकार कर रहे हैं। यहां तक कि एम्स ने पीडब्ल्यूडी की बैठक में जाने से इंकार कर दिया। जहां कहीं भी आम आदमी को समस्या होगही मैं वहां जाउंगा। निवासियों द्वारा चाहरदीवारी को तोड़ने का आरोप जबर्दस्त झूठ है। मैं अदालत में लड़ाई लडूंगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *