लड़कियों की उच्च शिक्षा को राज्यपाल ने दिए निर्देश

देहरादून,। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने आज अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी को निर्देशित किया है कि उत्तराखण्ड के दूरस्थ पर्वतीय इलाकों के संसाधन विहीन परिवारों की लड़कियों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था, राज्य में संचालित निजी विश्वविद्यालयों के सी.एस.आर फण्ड (काॅर्पाेरेट सोशल स्पांसबिलिटी) से सुनिश्चित की जाए। इन छात्राओं को सी.एस.आर फंड से ही वित्त पोषित आवासीय सुविधा भी उपलब्ध हो। राज्यपाल द्वारा ये निर्देश आज राजभवन में शासन स्तर पर लंबित राज्य विश्वविद्यालयों से सम्बन्धित विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही के विषय में विस्तृत जानकारी लेने के दौरान दिए गए। उन्होंने विश्वविद्यालयों में अनुसंधान जैसे विशिष्ट क्षेत्रों के लिए विशेष वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार, (पौडी) में प्राथमिकता पर छात्रावास की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के दूरस्थ इलाके में स्थापित इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी तभी प्रवेश लेंगे जब उनकी आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित होगी। ज्ञान की सर्वोच्च संस्थाओं में बेहतरीन शैक्षिक वातावरण स्थापित करके उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दृष्टि से विगत वर्ष से राज्यपाल द्वारा नियमित रूप से राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की त्रैमासिक बैठकें आयोजित की जा रही हंै। जिसमें विश्वविद्यालयों की बुनियादी व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण, मौजूदा व्यवस्थाओं के उच्चीकरण, नवीनीकरण के साथ ही राज्य विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों की तर्ज पर विकसित करने के प्रयासों के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों पर भी विचार-विमर्श किया जाता है। तद्नुसार शासन तथा कुलपतियों के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही के लिए राज्यपाल द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम मंे निर्देश दिए जाते हैं। विगत बैठकों में कुलपतियों द्वारा शासन स्तर पर जिन मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति अपेक्षित थी उसके सम्बन्ध में राज्यपाल द्वारा दिये गए निर्देशों के सापेक्ष कृत कार्यवाही की समीक्षा आज राज्यपाल द्वारा बिन्दुवार की गई। इस दौरान राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव अरूण ढौंडियाल भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *