किडनी के रोग से रहे सजग, ले डाक्टर से सलाह

बर्लिन। एक नए अध्ययन में गुर्दे की बीमारी से लंबे समय से पीड़ित दो तिहाई बच्चों में विटामिन डी की कमी पाई गई है। विटामिन डी की कमी का अक्सर कोई लक्षण प्रकट नहीं होता है लेकिन यह ऑस्टियोपोरोसिसए कैंसरए हृदय संबंधी बीमारी और ऑटोइम्यून विकार का खतरा बढ़ा सकता है। गुर्दे की दीर्घकालिक बीमारी ;सीकेडीद्ध से पीड़ित बच्चों में आमतौर पर विटामिन डी की कमी होती है। जर्मनी के हीडलबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एनके डोयोन और फ्रेंज शेफर के नेतृत्व में यह देखा कि सीकेडी से पीड़ित 500 बच्चों में विटामिन डी स्तर से विभिन्न कारक किस तरह संबंधित हैं। यह शोध यूरोप के 12 देशों के बच्चों पर किया गया। उन्हें दो तिहाई मरीजों में विटामिन डी की कमी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *