बदरीनाथ की पहाड़ियों पर लगातार दूसरे दिन भी हिमपात

देहरादून : उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को भले ही बारिश और बर्फबारी का इंतजार हो, लेकिन बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की पहाड़ियों पर लगातार दूसरे दिन भी हिमपात जारी रहा। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी घने बादल छाए हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यहां भी देर रात तक हिमपात हो सकता है।

प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम के मिजाज में कोई बदलाव नहीं आया है। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम के अलावा गोरसो बुग्याल (उच्च हिमालय में घास के मैदान) और फूलों की घाटी में भी हिमपात के समाचार हैं। इन इलाकों में गुरुवार शाम से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।

अन्य इलाकों में सर्द हवाओं के साथ बादलों की आंख-मिचौनी का दौर जारी रहा। कुमाऊं के तराई और हरिद्वार में सुबह घना कोहरा छाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई, वहीं पहाड़ों में बर्फीली हवा लोगों को बेचैन किए हुए है। हरिद्वार में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, वहीं अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *