लॉन्च हो गया आधार कार्ड नंबर से चलने वाला स्काइप ऐप, जानिए क्या है इसकी खासियत
नई दिल्ली। ‘फ्यूचर डीकोडेड’ इवेंट के दूसरे दिन माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप का एक लाइट यानी हल्का वर्जन लॉन्च किया है। इस लाइट वर्जन वाले स्काइप की खास बात यह है कि यह किसी भी यूजर के ऑथेंटिकेशन के लिए उसके आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करेगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इस लाइट वर्जन के स्काइप ऐप को लॉन्च करने का फैसला सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलने के बाद लिया है। उन्होंने रविशंकर प्रसाद से हुई मुलाकात में सरकार के डिजिटल भारत मिशन को माइक्रोसॉफ्ट के इस ऐप से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। ये भी पढ़ें- अंबानी जी, एक जीबी का वादा तो हमने भी किया है, कनेक्ट हुआ या नहीं ये पता 11 मार्च को चलेगा
सत्या नडेला ने रविशंकर प्रसाद से हुई मुलाकात में उन्हें भारत की एंटरप्राइजेज के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग की तकनीक लाने पर भी जोर दिया। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से लॉन्च किया गया लाइट स्काइप ऐप पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों के लिए है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कंपनी भारत में भारी निवेश कर रही है और भारत का बाजार उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, अभी यह ऐप सिर्फ एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया है। इसी सप्ताह नडेला की सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ पीएम मोदी के संग भी मुलाकात हुई थी। नडेला ने नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लिया और देश में गुड गवर्नेंस के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे बताए। ये भी पढ़ें- ATM से निकला 2000 रुपये का नकली नोट, RBI की जगह लिखा था- चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया
नडेला ने इस इवेंट में ‘प्रोजेक्ट 99 डॉट्स’ के बारे में भी बात की, जिसकी मदद से भारत में डॉक्टर टीबी के मरीजों के साथ आसानी से बातचीत करके उनकी तकलीफ जान सके। उन्होंने ‘प्रोजेक्ट संगम’ की भी बात की। नडेला ने ‘लिंक्डइन’ की बात करते हुए यह भी बताया कि वह किस तरह से भारत में रोजगार के मौके लाएंगे। नडेला ने महाराष्ट्र में बन रहे ‘स्मार्ट विलेज’ की बात भी की और बताया कि कैसे इन प्रोजेक्ट में माइक्रोसॉफ्ट अपना योगदान दे रहा है।
Source: hindi.oneindia.com