प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार अपरान्ह महोबा से सीधे सेना के हेलीकाप्टर एमआई 17 से वाराणसी पहुंचे। वहां डीरेका में बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से उतरने के बाद प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत हुआ। सेना के दो हेलिकाप्टरों की सुरक्षा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के डीरेका मैदान में उतरे। हेलीकाप्टर से उतरते ही सुबे के राज्यपाल राम नाइक, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिंहा, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधी मंत्री ब्रम्हाशंकर पाण्डेय सहित प्रशासनिक अफसरो ने बुके देकर गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके पूर्व प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व भाजपा के शूलटंकेश्वर, रोहनिया, सेवापुरी, राजा तालाब, शिवपुर मंडल से जुलूस निकाल कर कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंचे। सभा स्थल पर सांसद और भोजपुरी फिल्म के अभिनेता मनोज तिवारी ने सभा स्थल पर अपने गीतो से समां बांधा और केन्द्र सरकार के योजनाओं का जमकर बखान किया।