नई दिल्ली मोदी ने किया लाल किले से सम्बोधन
नई दिल्ली! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के समक्ष लाखों समस्याएं हैंए लेकिन भारतीयों में इससे सफलतापूर्वक निपटने की क्षमता है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहाए श्हांए हमने कई समस्याओं का सामना किया हैए लेकिन हम इनसे निपटने में सक्षम हैं। मोदी ने आगे कहा कि देश का सामान्य नागरिक पुलिस से ज्यादा आयकर अधिकारियों से डरता है और सरकार इसे बदलेगी। देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहाए श्मध्यम वर्ग के लोग पुलिस की तुलना में कर से ज्यादा भयभीत रहते हैं। इस स्थिति को बदलने की जरूरत है। मैं इसे बदलकर रहूंगा।श् उन्होंने कहाए श्एक समय में ईमानदार नागरिक कर अदा करते थेए लेकिन एक बार जब पैसा सरकार के कोष में चला जाता थाए तब वापसी में महीनों का समय लगता था।श्उन्होंने कहाए श्लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और वापसी की प्रक्रिया ऑनलाइन है और यह कुछ सप्ताह में हो जाता है।श्