केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया

नई दिल्ली। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस को पूरा देश खुशहाली से मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया, तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों और पुलिस के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा के जवान, एनसीसी और स्कूल के छात्रों से सलामी ली।

मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपल्बिधियों को जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के स्कूलों में हाल ही में शुरू की गई पेरेंट्स मीटिंग का भी जिक्र किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप सबने देखा पिछले महीने दिल्ली भर में हर सरकारी स्कूल में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग हुई| इस दौरान टीचर्स कह रही थी कि इतनी लंबी लाइन तो किताबें कपड़े बंटने पर भी नहीं लगी, जितनी पीटीएम में देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *