जान देने के लिए मेट्रो रेल के आगे कूदी 25 वर्षीय महिला
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में भारी सुरक्षा होने के बावजूद आए दिन यहां पर लोग आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार सुबह 7.30 बजे भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 25 साल की महिला ने मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। यह घटना गुरु द्रोणाचार्य स्टेशन की है। महिला की पहचान एफ निशात के रूप में हुई है। महिला ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से समयपुर बादली की तरफ जा रही मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ये भी पढ़ें- राजस्थान: काम ना पूरा करने पर स्कूल में टीचर ने छात्रा को दी गंदी सजा
इस दुर्घटना में महिला की जान तो नहीं गई, लेकिन निजी अस्पताल में काम करने वाली इस महिला के दाएं हाथ में एक फ्रैक्टर हुआ है। इसके बाद महिला को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस महिला ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की है। इस बावत पुलिस महिला से भी बात कर रही है और जिस अस्पताल में वह काम करती है वहां से भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसे कोई दिक्कत थी। ये भी पढ़ें- इलाहाबाद: अमोनिया गैस टैंक फटने से एक की मौत, दर्जनों बेहोश
जैसे ही महिला ने आत्महत्या के लिए मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगाई तो वहां अफरा-तफरी मच गई। महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास की वजह से मेट्रो ट्रेन सेवा करीब 10 मिनट के लिए बाधित भी रही। हालांकि, 10 मिनट बाद सब कुछ सामान्य हो गया और मेट्रो रेल सेवा फिर से दुरुस्त हो गई। पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई कोशिशें देखने को मिली हैं, जिसमें लोगों ने दिल्ली मेट्रो में आत्महत्या की कोशिश की है। शनिवार को भी एक महिला ने अपने बच्चे के साथ मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी थी। वहीं रविवार को सुबह करीब 10.45 पर गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
Source: hindi.oneindia.com