आ रहा है अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का नया बैन ऑर्डर, व्‍हाइट हाउस से किया ऐलान

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले हफ्ते तक अपने ट्रैवेल बैन वाले एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर को मेकओवर के साथ फिर से ला सकते हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप मुसलमान देशों के नागरिकों के लिए ब्रांड न्‍यू बैन ऑर्डर लाने की तैयारी में हैं। गुरुवार को व्‍हाइट हाउस में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इस बारे में अपने इरादे साफ कर दिए।
गुरुवार को दी जानकारी
व्‍हाइट हाउस में जो कांफ्रेंस गुरुवार को हुई वह काफी लंबी थी और यहीं पर ट्रंप ने जानकारी दी कि वह अपने ट्रैवेल बैन को एक नए एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर से रिप्‍लेस करने वाले हैं। उन्‍होंने जानकारी दी कि वह अगले हफ्ते तक कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘अगले हफ्ते हम एक नया एग्जिक्‍यूटिव एक्‍शन लेने जा रहे हैं और यह पूरी तरह से हमारे देश को बचाने वाला होगा।’ ट्रंप ने इसी प्रेस काफ्रेंस में अपने पुराने बैन को लेकर कानूनी लड़ाई जीतने पर भरोसा जताया और कहा इसी समय वह एक नया आदेश लाने वाले हैं ताकि अमेरिकी लोगों की रक्षा हो सके। ट्रंप की मानें तो अगले हफ्ते की शुरुआत या फिर हफ्ते के बीच में यह आदेश आ सकता है। ट्रंप ने अपने ओरिजनल एग्जिक्‍यूटिव आर्डर का समर्थन किया जिसके बाद अमेरिकी रिफ्यूजी प्रोग्राम रुक गया था और सात मुसलमान देशों से आने वाले नागरिकों की एंट्री अमेरिका में बंद हो गई थी।
पिछले हफ्ते भी किया था इशारा
इससे पहले पिछले हफ्ते भी फ्लोरिडा रवाना होते समय ट्रंप ने नए ऑर्डर की ओर इशारा किया था। उन्‍होंने कहा था कि अगले हफ्ते तक वह इमीग्रेशन बैन पर जुड़े नए एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर को साइन कर सकते हैं। ट्रंप ने इस बात भी यकीन
जताया था कि सात मुसलमान देशों के बैन पर जो कानूनी लड़ाई शुरू हुई है, उसमें वह जीत हासिल कर लेंगे। ट्रंप ने कहा था कि यह बड़े दुख की बात है कि बैन पर उन्‍हें एक संवैधानिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है। उन्‍होंने बताया कि इसके बावजूद उनके पास बहुत विकल्‍प हैं इनमें से ही एक है ब्रांड न्‍यू एग्जिक्यूटिव ऑर्डर लाना। ट्रंप का मानना था कि सुरक्षा की वजह से तेजी दिखाने की सख्‍त जरूरत है। कोर्ट की ओर से रोक के बावजूद जो सर्वे आ रहे हैं उनसे साफ है कि ट्रंप के इस बैन को अमेरिकी जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। अमेरिका में हुए दो सर्वों में तो कम से कम यही बात नजर आती है।
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *