रियल एस्टेट के लिए सबसे बुरा दौर, 26 फीसद गिरी NCR में फ्लैटों की बिक्री
नई दिल्ली । साल 2017 की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट को जबदस्त झटका लगा है। छह महीनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में फ्लैटों की बिक्री 26 फीसद की भारी गिरावट आई है। नाइट फ्रैंक इंडिया के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में निर्मित फ्लैटों की संख्या 1.8 लाख तक है, जो देश में सबसे ज्यादा है। बताया गया है कि पिछले साल नवंबर महीने में हुई नोटबंदी के बाद से इस क्षेत्र में मांग की कमी बनी हुई है और पिछले 18 महीनों में कीमतों में 20 फीसद तक कमी आई है।
यह रियल एस्टेट सेक्टर की राहत की बात नहीं कही जा सकती है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में निर्मित फ्लैटों को बेचने में डेवलपर्स को करीब साढ़े चार साल लग जाएंगे।
फ्रैंक इंडिया कंपनी के कार्यकारी निदेशक (परामर्श, खुदरा एवं आतिथ्य) ग़ुलाम जिया का कहना है कि एनसीआर का आवास बाजार लगातार गिर रहा है। यह उसका सबसे बुरा दौर है, जिसका अंत नहीं है।