शामली में पीएम पर बरसे राहुल, किसानों का एक रुपए कर्ज माफ नहीं किया

शामली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शामली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में किसान परेशान है, उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्योगपतियों को पीएम मोदी ने करोड़ो रुपए कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों को एक रुपए भी उन्होंने माफ नहीं किया।
राहुल के भाषण के मुख्य अंश
पूरे देश में किसान डरा हुआ है और आत्महत्याएं कर रहा है, लेकिन पीएम को किसानों की परवाह नहीं है
मैंने पीएम से मिलकर किसानों का कर्ज माफ करने को कहा लेकिन उन्होंने किसानों को भीख मांगने के लिए छोड़ दिया।
मैंने यूपी में तीस दिन तक रोड शो किया, इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुना
किसानों के हित में प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं किया
अखिलेश यादव ने अच्छा काम किया है और आने वाले समय में हम मिलकर और अच्छे काम करेंगे।
सपा-कांग्रेस का गठबंधन यूपी के लोगों की उम्मीदों का आइना है।
देश में नफरत फैलाने वाली शक्तियों के हम खिलाफ हैं।
पीएम मोदी ने लोगों को कालाधन के नाम पर बैंक की लाइनों में खड़ा कर दिया।
प्रदेश की दशा को बदलने के लिए लोग सपा-कांग्रेस को वोट दें।
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *