दिल्ली में 17 बहुमंजिला पार्किंग बनेगी, खड़ी हो सकेंगी एक साथ 13 हजार कारें

उत्तरी दिल्ली नगर निगम 17 बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करेगा। इनमें से बैंक स्ट्रीट करोलबाग, पहाड़गंज , शालीमार बाग सहित दस पार्किंगों का निर्माण कार्य नववर्ष में शुरू हो जाएगा। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन बहुमंजिला पार्किंग में करीब 13 हजार कार खड़ी की जा सकेंगी। इनमें दो पार्किंग ऐसी हैं जिनमें तीन हजार से अधिक कारें एक साथ खड़ी की जा सकेंगी।  उत्तरी दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले बाजारों में यातायात की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए उत्तरी निगम एक साथ पार्किंग की योजनाओं पर कार्य कर रहा है। बेहद व्यस्त बाजार बैंक स्ट्रीट करोल बाग में 4115वर्ग मीटर क्षेत्र में बहुमंजिला पार्किग का निर्माण किया जाना है। पार्किंग निर्माण के लिए भूमि उपयोग परिवर्तित करवाने की अनुमति प्राप्त कर ली गई है।पीपीपी मॉडल पर निर्माण के लिए प्रस्ताव स्थायी समिति ने पास कर दिया है और नववर्ष में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पा्र्किकग में 500 कारों के खड़े होने की व्यवस्था होगी। पहाड़गंज के आरजी काम्पलेक्स  में 2800 वर्ग मीटर में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा इस परियोजना को मार्च 2021 में प्रारभ्म कर दिया जाएगा। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मादीपुर, उद्योग नगर, पंजाबी बाग,नांगलोई , प्रताप नगर तथा मुंडका मेट्रो स्टेशन पर क्रमश: 4760,3870, 2707,13038, 2000 तथा 11256 वर्ग मीटर क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण किया जाना है। मेट्रो विभाग से भूमि अधिग्रहण कर मार्च 2021 में पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन बहुमंजिला पार्किंगों में 250 कारों से लेकर एक हजार कारों को पार्क करने की व्यवस्था होगी। इस तरह शालीमार बाग, राजेंद्र नगर, शास्त्री पार्क सहित 17 बहुमंजिला पार्किंगों का निर्माण किया जाना है इनमें से कुछ पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *