मोहम्मद हाशिम अंसारी का निधन

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के सबसे बुजुर्ग पैरोकार मोहम्मद हाशिम अंसारी का हृदय संबंधी बीमारियों के चलते आज सुबह निधन हो गया। वह 1949 से इस मामले से जुड़े थे। उनके बेटे इकबाल ने बताया कि 95 वर्षीय अंसारी ने आज तड़के अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अयोध्या में पैदा हुए अंसारी ने सबसे पहले 1949 में इस मामले को लेकर अदालत में मुकदमा दायर किया था। वह सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा फैजाबाद दीवानी अदालत में दायर ‘अयोध्या मामले के मुकदमे’ में 1961 में कुछ अन्य लोगों के साथ प्रमुख वादी बने थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने साल 2010 में इस मुकदमे में बहुमत से फैसला सुनाया था। अदालत ने अयोध्या में विवादित स्थल का एक तिहाई हिस्सा निर्मोही अखाड़े को आवंटित कर दिया था। बाकी का दो तिहाई हिस्सा वक्फ बोर्ड और रामलला का प्रतिनिधित्व करने वाले पक्ष के बीच बराबर बांट दिया गया था।
फैसले के तुरंत बाद अंसारी ने विवाद को दफन करने और ‘‘नई शुरूआत’’ करने की अपील की थी। अयोध्या विवाद का हल अदालत से बाहर निकालने के अपने प्रयास के तहत अंसारी ने पिछले साल फरवरी में कहा था कि मामले के शांतिपूर्ण समाधान के लिए वह अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख लोगों को साथ लेंगे। अंसारी ने विवाद के समाधान के लिए नये प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत ज्ञान दास से मुलाकात भी की थी। अदालत के बाहर समाधान का जो फार्मूला पेश किया गया था उसमें विवादित परिसर के 70 एकड़ में मंदिर और मस्जिद दोनों बनाने तथा फिर दोनों धार्मिक स्थलों के बीच 100 फुट ऊंची दीवार खड़ी करने की बात की गई थी। अंसारी ने यह भी कहा था कि वह जनजागरूकता अभियान शुरू करना और समुदाय के नेताओं का समर्थन हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘यह न तो एक आदमी का काम है और न ही एक आदमी यह कर सकता है। अगर हम 60 साल से अधिक पुरानी समस्या का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं तो यह जरूरी है कि मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोग और धार्मिक नेता इस पर चर्चा के लिए आगे आएं।’’ हाशिम अंसारी के अलावा मोहम्मद फारूक, शहाबुद्दीन, मौलाना निसार और महमूद साहब इस मामले में वादी थे। अंसारी फैजाबाद दीवानी अदालत में यह मामला दायर कराने वाले पहले व्यक्ति थे। विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने अंसारी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि कट्टरपंथियों को अंसारी से सबक लेना चाहिये। शर्मा ने कहा कि अंसारी के विचार मुस्लिम कट्टरपंथियों से अलग थे। अन्ततोगत्वा राम का नाम ही सत्य है। अंसारी पानी के बुलबुले की तरह थे, जो समय के साथ विलीन हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *