प्रद्युम्न हत्याकांड: डरे हुए हैं बच्‍चे व अभिभावक, शुक्रवार तक बंद हुआ रेयान स्‍कूल

गुरुग्राम । प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद सोमवार को स्कूल तो खुला लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए। सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए एक बार फिर स्कूल को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार को जब सुबह स्कूल खुला तो बच्‍चों के मन में डर साफ देखने को मिला। बच्चे ही नहीं अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर आशंकित दिखे।

हालात ये नजर आए कि कई बच्चों की टीसी निकलवाने के लिए अभिभावकों का रेयान स्कूल पहुंचने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। अभिभावकों की शिकायत है कि भले सरकार ने स्कूल को तीन महीने के लिए टेकओवर कर लिया है। लेकिन सुरक्षा को लेकर प्रशासन के दावे खोखले हैं।

स्कूल में नहीं पढ़ना चाहते हैं बच्चे

अभिभावकों के साथ बच्चे भी डरे हुए हैं कई बच्चे अब रेयान स्कूल में पढ़ना ही नहीं चाहते हैं। एक अभिभावक मोहन सिंह ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा अहम है और अब वो इस स्कूल में अपने बच्चों को नहीं भेजना चाहते हैं स्कूल खुलने के बाद वो बेटे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने आए हैं। बच्चों ने भी स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया है।

खुला रेयान स्कूल 

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद सोमवार को स्कूल खुला लेकिन अभिभावकों के मन में अब भी भय व्याप्त है। स्‍कूल के अंदर और बाहर सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। लेकिन बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने स्कूल खुलने का विरोध किया है।

वरुण ठाकुर ने गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर को खत लिखकर विरोध जताया है। वरुण का कहना है कि स्कूल खुलने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ संभव है। प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि जब तक सीबीआइ मामले की जांच शुरू नहीं कर देती है तब तक प्रशासन स्कूल को कैसे खुलने दे सकता है।

पढ़ें पूरा मामला

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को सात साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। शव स्कूल के बाथरूम में मिला था। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी अशोक 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था।

अशोक ने कहा था कि ‘मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा, धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा।’

क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सात साल के प्रद्युम्न के मर्डर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट शनिवार को आई। इसमें मौत की वजह आघात और खून बहना बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रद्युम्न पर धारधार हथियार से दो बार वार किया गया। वार से गले पर एक 18 सेमी लंबा और 2 सेमी चौड़ा घाव हुआ।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. माथुर ने बताया कि प्रद्युम्न पर दो वार किया गया था। इससे शरीर पर एक 18 सेमी लंबा और 2 सेमी चौड़ा घाव हो गया। दूसरा घाव ठीक 2 सेमी नीचे किया गया, जो 12 सेमी लंबा और 2 सेमी गहरा था।

कोर्ट ने सरकार को थमाया है नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों की सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से जवाब मांगा है। कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि स्कूलों की सुरक्षा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कोर्ट ने 3 हफ्तों में जवाब देने को कहा है। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *