दलित छात्र की हत्या के लिए भाजपा जिम्मेदार : मायावती

लखनऊ । इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी की संकीर्ण, जातिवादी और नफरत की राजनीति को दोषी करार देते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दोषियों को सख्त सजा देने और पीडि़त परिवार की मदद करने की मांग की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर को मौके पर जाकर पीडि़त परिवारीजन से मिलने और यथासंभव सहायता देने को भी कहा है।

सोमवार को जारी बयान में मायावती ने कानून के छात्र की निर्मम हत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सदियों से शोषित पीडि़त दलित समाज आजादी के करीब 70 वर्ष बाद भी प्रताडि़त है। इलाहाबाद में हुई दलित छात्र की हत्या भाजपा शासनकाल में अकेली घटना नहीं है, ऐसी दर्दनाक घटनाएं लगातार हो रही हैं। भाजपा की संकीर्ण मानसिकता के कारण प्रदेश ही नहीं पूरे देश में माहौल हिंसक व दूषित होता जा रहा है।

सर्वसमाज के पढ़े लिखे व रोजगार नहीं मिल पाने से कुंठित युवकों के कारण हर स्तर पर अपराध बढ़ रहा है। समाज का तानाबाना भी बिखर रहा है। इलाहाबाद में दिलीप सरोज नामक युवक की खुलेआम हत्या गंभीर चिंता का विषय है और इससे पूरा समाज आहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *