चौहान ने विद्यार्थियों को दी प्रेरणा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस आदि कुछ भी बन सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा करियर का चुनाव करते समय अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए। इसी से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। ज्यादातर बच्चे केवल आईएएस डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं, जबकि कई युवाओं ने छोटी सी शुरूआत करके भी लाखों, करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी, वे आज बड़े उद्यमी बन गए हैं। ये बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हम छू लेंगे आसमां कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों को संबोधित कर रहे थे।सरकार ने 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हम छू लेंगे आसमां योजना शुरू की जिसमें विद्यार्थी काउंसिलिंग एक्सपर्ट से अपने करियर और अकेडमिक संबंधी सलाह ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य शासन मेधावी विद्यार्थी योजना में 12वीं में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीस भरेगी। इस साल 1 लाख 12 हजार 625 बच्चे 70 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुए हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा सीएम ने ये भी बताया कि सरकार ने ये भी फैसला किया है कि जेईई स्टूडेंट्स को भी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिलेगा। जेईई परीक्षा में 1.5 लाख रैंक तक के छात्रों की फीस भी प्रदेश सरकार भरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *