स्वार्थ का गठबंधन लम्बा नहीं चलता : ओम माथुर

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि कर्नाटक में जद (एस) तथा कांग्रेस का गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है और यह गठजोड़ लंबा नहीं चलने वाला है। माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों दलों ने चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाये है। जातियों को बांटा है और इसके बावजूद भाजपा को सबसे बड़े दल के रूप में उभरने से नहीं रोक पाये। उन्होंने कहा,‘‘ हम बहुमत भले ही साबित नहीं कर पाये हों लेकिन कर्नाटक की जनता का जनादेश हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बहुमत से हम थोड़ा पीछे रह गये लेकिन जनता ने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जनादेश दिया है। हिन्दुस्तान का मतदाता सब समझता है, और जनता ने समय-समय पर जवाब दिया है। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की संगठनात्मक ताकत इतने व्यापक रूप में उभरी है कि इन लोगों को भय लगने लगा है कि अब सब इकट्टे हो जाओ नहीं तो साफ हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *