यूपी विधानसभा चुनाव 2017 का पहला चरण: पश्चिम यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान शुरू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 73 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर उत्साह दिखाते हुए काफी पहले से ही लाइनों में लग गए। पहले फेज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। ये जिले हैं- मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 1,42,76,128 पुरुष मतदाता और 1,17,76,308 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए पहले चरण में 14514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यूपी के पहले चरण के मतदान में कुल 839 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 77 है। पहले चरण के लिए प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
कैमरे की नजर में मतदान केंद्र
मतदेय स्थलों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर 124528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनाती की गई है।
2012 में सपा-बसपा में रही थी टक्कर
जिन इलाकों में मतदान हो रहा है साल 2012 के आंकड़ों को देखें तो इस इलाके में बीजेपी ने उस समय 11 सीटें हासिल की थी। वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस इलाके में 24-24 सीटें जीती थी। अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को 9 सीटें और कांग्रेस को पांच सीटें मिली थीं। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस इलाके की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। एक बार फिर बीजेपी इस इलाके में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। यूपी चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है। इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी 298 और कांग्रेस पार्टी 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पहले चरण में जिन इलाकों में मतदान है उसमें मुजफ्फरनगर और शामली भी शामिल हैं। ये मुस्लिम बहुल इलाके हैं जहां 2013 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। फिलहाल प्रशासन ने चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वोटिंग से पहले सभी सियासी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार अभियान चलाया। वोटरों को रिझाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया गया। सभी दलों ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा जिससे मतदाता उनके समर्थन में आ सकें।
पढ़ें- UP में पहले चरण के चुनाव से पहले कई अफसरों के तबादले, EC ने दिया आदेश
Source: hindi.oneindia.com