बरसात के मौसम में क्यों झड़ते हैं इतने बाल?
बरसात के मौसम में नमी और ह्यूमिडिटी अपने चरम पर होती है। इसकी वजह से हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी त्वचा में चिप – चिप तो कभी बालों का झड़ना। हम त्वचा संबंधी समस्याओं से तो लड़ लेते हैं, लेकिन बालों की समस्याओं का क्या? ये तो जाने का नाम ही नहीं लेती हैं। पर क्या आप जानती हैं कि इस मौसम में इतने बाल (Hair fall in rainy season) क्यों झड़ते हैं? आइए जानते हैं इसका कारण और बचाव के उपाय। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें बारिश के मौसम में बालों और स्किन दोनों को थोड़ी ज्यादा केयर की जरूरत होती है। अगर इस मौसम में बालों पर ध्यान न दिया जाए तो बाल डैमेज हो जाते हैं। और फिर उलझकर टूटने की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में बालों का ध्यान रखने के लिए आपको कुछ बातें अपनानी चाहिए। आसानी से बालों का ख्याल रखने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए यहां कुछ टिप्स दिमए गए हैं जिनको आप फॉलो कर सकते हैं।.