पाकिस्तान दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में पाकिस्घ्तान में होने वाले सार्क सम्घ्मेलन में हिस्घ्सा लेने जा सकते हैं, मंगलवार को भारतीय उच्घ्चायुक्घ्त गौतम बम्बावाले की प्रकाशित टिप्घ्पणियों से यह जानकारी मिली है. यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी नवंबर में दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे, गौतम बम्बावाले ने कहा, च्च्प्रधानमंत्री दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद यात्रा को लेकर आशान्वित हैं।डॉन के अनुसार उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों देशों के बीच काफी तनाव है, लेकिन संचालनात्मक स्तर पर संपर्क रहे हैं. बम्बावाले ने हालांकि जोर देकर कहा कि यह आज की स्थिति है और उन्घ्हें नहीं पता कि आने वाले दिनों में परिस्थितियां कैसी होंगी. बम्बावाले ने सोमवार को कराची में एक कार्यक्रम में उन्घ्होंने कहा, श्मैं भविष्घ्य के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन आज पीएम मोदी नवंबर में इस्घ्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्घ्मेलन में हिस्घ्सा लेने को लेकर आशान्वित हैं.श् वरिष्घ्ठ अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, विशेषकर जम्घ्मू कश्घ्मीर के हालात को लेकर पाकिस्घ्तान के साथ तनाव को देखते हुए। बम्बावाले ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के हों उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. कश्मीर मुद्दे और हाल में बलूचिस्तान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बम्बावाले ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के भीतर समस्याएं हैं. उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के हों उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।