निजीकरण पर स्थिति स्पष्ट होने तक नया विमान नहीं : एयर इंडिया
नई दिल्ली: सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि संभावित निजीकरण सहित कंपनी के भविष्य की रूपरेखा स्पष्ट होने तक कंपनी किसी नये विमान के लिए ऑर्डर नहीं करेगी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि सभी मौजूदा ऑर्डर पूरे किए जाएंगे और बेड़े में नये विमान शामिल किए जा रहे हैं. कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पहले जो भी ऑर्डर किए वे कायम हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई नया ऑर्डर नहीं किया जाएगा.
एक अन्य सवाल पर लोहानी ने कहा कि पूर्वोत्तर में एयर इंडिया का परिचालन फायदे में चल रहा है और इसकी 17 प्रतिशत बाजार भागीदारी है. कंपनी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर विचार कर रही है जिसमें गुवाहाटी-बैंकाक सीधी उड़ान शामिल है. उन्होंने कहा कि कुछ रूट पर पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के बावजूद पूर्वोत्तर में कंपनी का परिचालन फायदे में है.