दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गये रोहित
नई दिल्ली । राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर को दिल्ली की एक अदालत ने पत्नी ललिता की कथित आत्महत्या के संबंध में दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। रोहित को एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसने पुलिस को कुमार से 25 अक्तूबर तक पूछताछ की अनुमति दी।
बता दें कि ललिता ने आत्महत्या कर अपने सुसाइड नोट में रोहित तथा अपने ससुरालीजनों पर उत्पीघ्न का आरोप लगाया था। नौसेना में सेवारत आरोपी को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 21 अक्तूबर को मुंबई में गिरफ्तार किया था। कबड्डी खिलाड़ी को कल रात दिल्ली लाया गया था। रोहित के पिता विजय कुमार को 21 अक्तूबर को एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जिन्होंने उन्हें चार नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्यों कि पुलिस ने उनसे हिरासत में पूछताछ का अनुरोध नहीं किया था। पुलिस ने बताया कि विजय को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने पश्चिम दिल्ली के नांगलोई थाने में आत्मसमर्पण किया। वह दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक थे और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया था।