केजरीवाल बोले- एमसीडी चुनाव जीतते ही खत्म कर देंगे रिहायशी हाउस टैक्स, बकाएदारों को भी मिलेगी राहत
नई दिल्ली। जल्द ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं और इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि वह इस चुनाव में जीतने के बाद क्या-क्या करेंगे। सबसे बड़ी घोषणा अरविंद केजरीवाल ने यह की है कि नगर निगम चुनाव में जीतने के तुरंत बाद सबसे पहले रिहायशी हाउस टैक्स को खत्म किया जाएगा और जिन लोगों को रिहायशी हाउस टैक्स बकाया हैं, उनके टैक्स को माफ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही घोषणा पत्र के जरिए लोगों को दी जाएगी। ये भी पढ़ें- आदेश था ‘आम’ हटाने का, ढक दिया ‘केजरीवाल का मुंह’ भी
अरविंद केजरीवाल ने साफ किया कि किसी से भी रेसिडेंशियल टैक्स न लेने के बावजूद दिल्ली नगर निगम को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ नॉर्थ एमसीडी की ही बात की जाए तो उसका बजट करीब 3300 करोड़ रुपए का है, जिसमें लगभग 300 करोड़ रुपए रेसिडेंशियल हाउस टैक्स से आते हैं। वहीं केजरीवाल बोले कि इस बजट में से करीब 1000 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। उनका कहना है कि अगर इस 1000 करोड़ रुपए को रोका जा सकेगा, तो न सिर्फ हाउस टैक्स लेने की कोई जरूरत नहीं होगी, बल्कि सालों से घाटे में चल रहा दिल्ली नगर निगम फायदे में आ जाएगा। ये भी पढ़ें- EVM से छेड़छाड़ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस
7 तारीख को मिलेगी सैलरी
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि एमसीडी चुनाव जीतने के बाद महज 1 साल के अंदर ही घाटे में चल रहे नगर निगम को फायदे में ले आएंगे और फिर किसी भी कर्मचारी को सैलरी के लिए हड़ताल करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर 7 तारीख को सभी कर्मचारियों के खाते में उनकी सैलरी पहुंच जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सभी पार्कों को डेवलप किया जाएगा, जिसके लिए जनता की भी मदद ली जाएगी। वह बोले कि काफी कम पैसों को पार्कों को आसानी से डेवलप किया जा सकेगा।
Source: hindi.oneindia.com