अब 1 दिन में मिलेगा आपको आपका PAN और TAN नबंर, जानें कैसे?

नई दिल्ली। व्यापार को बढ़ावा देने और लोगों के लिए बिजनेस को आसान बनाने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। इस पहल के अब सरकार ने साफ कर दिया है कि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए और लोगों के लिए ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में सुधार लाने के लिए नए कॉरपोरेट्स को एक दिन के भीतर ही पैन नबंर और टैन नबंर उपलब्ध कराए जाएंगे।

केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि इसके लिए कंपनी मामलों के मंत्रालय के साथ समझौता किया गया है, जिसके तहत नए कॉरपोरेट्स को स्‍थायी खाता संख्‍या और टैक्‍स कटौती खातन संख्‍या 1 दिन में जारी की जाएगी। इसके लिए आपको कंपनी मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर एक साझा आवेदन फॉर्म SPICe भरना होगा। फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी। आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद मंत्रालय इसे सीबीडीटी के पास भेज देगा, जिसके बाद तुरंत पैन और टैन जारी कर दिए जाएंगे।

वहीं इसी तरह से नई कंपनियों को कॉरपोरेट पहचान संख्‍या भी जारी कर दी जाएगी। मंत्रालय पैन के साथ साथ कंपनी को टैन नंबर भी जारी कर देगा। जानकारी के मुताबिक 31 मार्च तक 19,704 नवगठित कंपनियों को पैन नंबर जारी किए जा चुके हैं। जिसमें से 10,894 कंपनियों को 4 घंटे में पैन नबंर जारी किया गया तो वहीं 94.7 प्रतिशत मामलों में चार घंटे के भीतर टैन नंबर जारी किया गया।

इस नए तरीके से कंपनियों को रजिस्ट्रेशन में कम वक्त लगेगा। जिससे बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। वहीं सीबीडीटी ने इलेक्‍ट्रॉनिक पैन कार्ड की सुविधा भी शुरू की है, जिसे ईमेल के जरिये भेजा जाएगा। ये ईलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड एक प्रमा की तरह होगा, जिसे इलेक्‍ट्रॉनिकली तरीके से भेजा जा सकेगा और सरकार के डिजिटल लॉकर में संभाल कर रखा जा सकेगा।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *