यूपी के सीएम योगी की दूसरी कैबिनेट बैठक का फैसला: शहरों में 24 घंटे, गांवों में 18 घंटे बिजली

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को दूसरी अपनी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक के दौरान उत्‍तर प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालयों को 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है। इसके अलावा गांवों को 18 घंटे बिजली और तहसील में 20 घंटे बिजली दिए जाने का फैसला हुआ है।

वहीं उत्‍तर प्रदेश सरकार बिजली की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए 14 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ अहम समझौता करेगी। वहीं यूपी में अवैध खनन रोकने और खनन मफियाओं के खिलाफ सरकार कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अवैध खनन को लेकर तीन सदस्‍यीय समिति का गठन किया है। यह समिति उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतत्‍व में काम करेगी।

इसके अलावा कैबिनेट में यह फैसले लिए गए-

  • बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली बिजली
  • ग्रामीण क्षेत्रों 72 घंटे की जगह 48 घंटे में और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर
  • गन्‍ना किसानों को 120 दिनों में किसानों का पिछला भुगतान, 14 दिनों में मौजूदा भुगतान मिलेगा
  • किसानों से 487 रुपए प्रति क्विंटल कीमत पर आलू खरीदा जाएगा
  • सभी प्राधिकरणों की जांच को मिली मंजूरी
  • 10 करोड़ की लागत से ऊपर कराए गए सभी कामों की होगी जांच
  • 15 जून तक यूपी की सभी सड़कों को किया जाएगा गड्ढा मुक्त

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *