किडनी ट्रांसप्लांट प्रकरण में एक्सरे टेक्नीशियन भी गिरफ्तार

देहरादून : बहुचर्चित किडनी कांड में ऋषिकेश पुलिस ने गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने कई एक्सरे प्लेट व रिपोर्ट बरामद की हैं। इस प्रकरण में अब तक सरगना समेत दस की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सरगना अमित का बेटा अक्षय व बिहार का डाक्टर दंपती अभी फरार चल रहे हैं।

एसपी ग्रामीण सरिता डोबाल ने बताया कि गिरफ्तार एक्सरे टेक्नीशियन की पहचान श्रीनिवास चौहान पुत्र श्यामलाल चौहान निवासी मकान नंबर 394/210 गली नंबर 6 चंद्रेश्वरनगर चंद्रभागा ऋषिकेश के रूप में हुई है। वह फरार चल रहा था। उसे चंद्रभागा पुलिस मंगलवार रात दस बजे के करीब उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अस्पताल से जुड़े दस्तावेज लेकर फरार होने फिराक में था।

वह इसी साल जनवरी में अस्पताल में नौकरी पर आया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह ऑपरेशन के दौरान सहयोग भी करता था। ऑपरेशन के बारे में किसी को भी कुछ बताने की मनाही थी। अस्पताल में आने वाले मरीजों का लेखा-जोखा भी सही तरीके से नहीं रखा जाता था।

गार्ड से अमित के विश्वासपात्र

श्रीनिवास ने यह भी बताया कि गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में जो गार्ड रखे गए थे, वह सभी अमित के विश्वासपात्र थे। गार्ड इतने सख्त थे कि बिना अमित या राजीव की अनुमति को किसी को अस्पताल में नहीं जाने देते थे।

तीन और कर्मचारी रडार पर

एसपी ग्रामीण सरिता डोबाल ने बताया कि गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल के तीन और कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं। इन सभी के मिलने के संभावित स्थलों पर दबिश दी जा रही है।

रिमांड को आज दाखिल होगी याचिका

किडनी कांड के सरगना अमित को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दे सकती है। एसपी ग्रामीण ने कहा कि अभी उन बिंदुओं की फेहरिस्त बनाई जा रही है, जिनकी तस्दीक बिना अमित को रिमांड पर लिए नहीं हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *