आप कार्यकर्ताओं ने वैश्य नर्सिंग होम का घेराव किया

देहरादून, । आम आदमी पार्टी द्वारा नगर के वैश्य नर्सिंग होम में उपचार के लिये भर्ती कराई गई नवजात को मरा बताकर परिजनों को दूसरा शव थमाने की शर्मनाक घटना के विरोध में वैश्य नर्सिंग होम का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
विदित हो कि राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिले के दो प्रसिद्ध अस्पतालों पर नवजात को बदलने और गायब करने की घटना को अंजाम दिया गया है। देहरादून के चौतन्य नर्सिंग होम और वैश्य नर्सिंग होम पर आरोप है कि इन अस्पतालों ने एक नवजात के लिंग को लेकर अगल-अगल जानकारी दी गई है। जिसके बाद नवजात को मरा हुआ बताकर बिना शव दिखाए बिना ही उसे दफना दिया गया।
नवजात चौतन्य नर्सिंग होम में पैदा हुआ था। चौतन्य नर्सिंग होम से नवजात को वैश्य नर्सिंग होम भेजा गया था। नवजात को वैश्य नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। चौतन्य नर्सिंग होम की रिपोर्ट में नवजात को फीमेल बताया गया जबकि वैश्य नर्सिंग होम की रिपोर्ट में नवजात को मेल बताया गया है।
नवजात के फीमेल और मेल होने की दो अलग-अलग रिपोर्ट पर परिजनों को शक हुआ तो परिजनों ने डीएनए जांच की बात की तो नवजात को गायब कर दिया। परिजनों से कहा गया कि नवजात की मौत हो गई है। परिजनों ने नवजात का शव मांगा तो शव नहीं दिखाया गया और नर्सिंग होम के स्वीपर के साथ नवजात को दफनाने भेजा गया। परिजनों को वैश्य नर्सिंग होम ने शव नहीं दिखाया। जहां बच्चे को दफनाया गया वहां से शव गायब हो गया। तत्संबंध में परिजनों ने डालनवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मामला बेहद गंभीर है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया व मध्य दून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि नगर के नामीगिरामी नर्सिंग होम में इस तरह की घटना बेहद गंभीर, शर्मनाक और चिकित्सा व्यवसाय जगत के माथे पर एक कलंक है। ऐसी घटनायें किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं और अक्षम्य हैं। देवभूमि उत्तराखंड में यह सब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आम आदमी पार्टी इस घटना की पुरजोर निंदा और विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शासन और पुलिस प्रशासन से माँग करती है कि इस घृणित नवजात व्यापार घटना कि तत्काल निष्पक्ष उच्चस्तरीय जाँच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। विरोध-प्रदर्शन में प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, जिला सचिव जीतेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, शैलेश तिवारी, विनय राना, रविन्द्र सिंह, सागर रावल, विंसी पाँचाल, विनोद पंत, अरविंद आर्य सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *