कोरोना वायरस संकट खत्म होने पर शिवराज करेंगे गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस संकट समाप्त होने पर वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करेंगे। चौहान ने कहा, ”कोरोना संकट समाप्त होने पर मैं स्वयं गिरिराज जी की परिक्रमा करने जाऊंगा।” उल्लेखनीय है कि गोवर्धन और इसके आसपास के क्षेत्र को ब्रज भूमि भी कहा जाता है। यह भगवान श्री कृष्ण की लीलास्थली है। यहीं पर भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में ब्रजवासियों को इन्द्र के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाया था। गोवर्धन पर्वत को भक्तजन गिरिराज जी भी कहते हैं।चौहान ने जनता से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोग मृत्युभोज (तेरहवीं) एवं विवाह सहित आदि का आयोजन न करें। चौहान ने शनिवार (4 अप्रैल) रात को दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने प्रदेश में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक करके उनसे आग्रह किया गया है कि प्रदेश में आगामी त्यौहार घर पर ही रहकर मनाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *