कोरोना से जंग : जानें आज पीएम मोदी की अपील पर लाइट बंद करने से कितनी बचेगी बिजली

नई दिल्ली।  प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार रात 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने कर दिए जलाने का आह्वान किया गया है। इस दौरान दिल्ली में बिजली की खपत में लगभग 5 प्रतिशत की कमी दर्ज किए जाने का अनुमान है। शनिवार को दिल्ली की औसत खपत लगभग 1600 मेगावाट की थी।दिल्ली में बिजली वितरण कंपनी टीडीपीएल के प्रवक्ता सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा की गई अपील के दौरान लोगों को अपने घरों की सिर्फ रोशनी देने वाली लाइटें बंद करनी है, ना कि पूरे घर का मेन स्विच ऑफ करना है। सिद्धार्थ ने बताया कि सिर्फ लाइटें बंद करने से बिजली की खपत में बहुत भारी अंतर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अगर लोग पीएम की अपील का कायदे से अनुपालन करते हैं तो अधिकतम 5 प्रतिशत बिजली की मांग में कमी आ सकती है।पीएम मोदी ने रविवार को एक बार फिर देशवासियों को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाइटें बंद कर दीपक या मोमबत्ती जलाने की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों में सभी बत्तियां बंद कर दें, अपने दरवाजों पर या अपनी बालकनी में खड़े हों और 9 मिनट के लिए मोमबत्तियां या दीये, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाएं। मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण होने वाले अंधेरे को चुनौती देना है। यह कदम 130 करोड़ भारतीयों की महाशक्ति को जगाने के लिए भी है।वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों से रविवार रात 9 बजे दीप या मोमबत्तियां जलाकर कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सामूहिक संकल्प प्रदर्शित करने का आग्रह किया है। अपने कई ट्वीट्स में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी नागरिकों को चाहिए कि वे सोशल डिस्टेंसिंग, व्यक्तिगत स्वच्छता और अधिकारियों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *