वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून ने पुलिस लाइन में शुरू किया तीन दिवसीय  निःशुल्क हेल्थ कैंप

देहरादून:  आज सुबह नौ बजे से शुरू हुए वेलमेड  हॉस्पिटल देहरादून की तरफ से आयोजित नि:शुल्क हेल्थ कैंप में 170 से अधिक पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों ने स्वस्थ्य जांच करवाई। आज के कैंप में डॉक्टर सुनील भट्ट, फिजिशियन, वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून ने 110 से भी अधिक लोगो को  परामर्श दिया और डॉक्टर उमर खुर्शीद, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ , वेलमेड हॉस्पिटल ने 60 मरीजों का परामर्श दिया ।अस्पताल के एमडी ने बताया वैश्विक कोरोना वीमारी के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने देश के सबसे ज्यादा सेवा की है और वेलमेड हॉस्पिटल अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को जानते हुए इन कोरोना वॉरियर्स के लिए हमने 13 से 15 जुलाई तक नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया है ।  आज जनरल फिजिशियन और ऑर्थो के डॉक्टरों ने मुफ्त परामर्श उत्तराखण्ड पुलिस के कर्मचारियों और उनके परिवारों को दिया।  कल 14 जुलाई को डॉक्टर विवेक वर्मा, छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर रईस अहमद, जनरल सर्जन पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों ने मुफ्त परामर्श और मुफ्त स्वस्थ्य की जांच करेगे ।  इसी प्रकार 15  जुलाई कैंप के अंतिम दिन न्यूरोलॉजी विभाग से डॉक्टर  नागेन्द्र सिंह रावत, गाइनोकोलॉजी विभाग से डॉक्टर नेहा सिरोही और डॉक्टर तरुश्री  पुलिस कर्मियों को मुफ्त परामर्श देंगे।  ह्रदय से सम्बन्धित बीमारियों के लिए मैं स्वयं मरीजों को देखूंगा और हृदय रोगों सम्बन्धी  परामर्श दूंगा।  इस हेल्थ कैंप के अन्तिम दिन डी आई जी और एस एस पी देहरादून श्री अरुण मोहन जोशी और वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून के  कर्मचारी मौजूद रहेंगे ।   मेरी सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों से अपील है की वे इस हेल्थ कैंप में आये और अपने स्वस्थ्य से संबंधित जानकारिया हमारे डॉक्टरों से प्राप्त करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *