भारी बारिश की चेतावनी, एक अगस्त को स्कूलों में अवकाश
देहरादून : उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश आफत बनकर बरस रही है। जगह-जगह भूस्खलन समेत कर्इ घटनाएं सामने आ रही है। मौसम विभाग ने राज्य में एक अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसे देखते हुए राजधानी देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
उत्तराखंड के हर जिले में इनदिनों बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक अगस्त को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने कक्षा एक से 12 तक के समस्त शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने देहरादून के मुुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को इन आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं।
इसके साथ ही पौड़ी के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने भी कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जनपद के सभी विद्यालयों में आदेश का कड़ाई से पालन हो इसके लिए डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीईओ मदन सिंह रावत ने बताया कि इस दौरान विद्यालयों में तैनात शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी हर रोज की तरह विद्यालय आएंगे, जिससे किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने में उनका सहयोग लिया जा सके।
वहीं मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पिथौरागढ़ में भी सभी विद्यालय और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही यहांं मंगलवार को भी अवकाश घोषित किया गया है।