‘आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रदूषण रहित पर्यावरण छोड़कर जाएं’

नई दिल्ली  । प्रीत विहार स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित पौधरोपण समारोह में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वे अगली पीढ़ी के लिए प्रदूषण रहित पर्यावरण का धन छोड़कर जाएं। अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग पौधे लगाएं और उनकी सेवा करें, जिससे ये पौधे बड़े होकर हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखें।

सिसोदिया प्रीत विहार स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित पौधरोपण समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने स्कूल में पौधे भी लगाए। उन्होंने बच्चों को भी पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित किया।

सिसोदिया ने बच्चों से कहा कि न केवल वे खुद, बल्कि और लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। हमारे क्षेत्र में जितने अधिक पेड़ होगे, हमें उतनी ही स्वच्छ वायु मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब दिल्ली विकास द्वारा किया गया था।

इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश शर्मा, निगम पार्षद बबीता खन्ना, रोटरी क्लब दिल्ली विकास के अध्यक्ष दलीप बिंदल व क्लब के जिला गवर्नर सतीश सिंघल ने भी बच्चों के साथ पौधरोपण किया। स्कूल में 100 पौधे लगाए गए, जिसमें हर्बल पौधो की संख्या काफी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *