देहरादून नगर निगम में वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट ,हरीश रावत के है करीबी भी
देहरादून । नगर निकाय चुनाव में भले ही कांग्रेस अभी पार्षदों के कई पदों पर टिकट फाइनल न कर पाई हो, लेकिन मेयर पद पर लंबी जोड़ तोड़ के बाद टिकट फाइनल कर दिया गया। टिकट वीरेंद्र पोखरियाल को दिया गया है। वीरेंद्र पोखरियाल डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी भी हैं। उनकी यही नजदीकी टिकट की राह प्रशस्त करने में काम आई। वहीं, अंतिम समय तक टिकट की रेस में शामिल रहे अभिनव थापर की कसरत पर यहीं विराम लग गया।दूसरी तरफ सौरभ थपलियाल को मेयर पद का टिकट देकर भाजपा ने नगर निगम की राजनीति को नया मोड़ दे दिया। हालांकि, आखिरी समय तक गामा जद्दोजहद करते रहे, मगर उनकी बात नहीं बन पाई। अब छात्र राजनीति के दो चेहरे आमने सामने होने से चुनावी रण और रोचक हो गया है।