महाशिवरात्रि पर प्रायश्चित क्यों नहीं करती कांग्रेस, युवाओं के नाम पर आडंबर अस्वीकार्यः चौहान

देहरादून, । भाजपा ने कांग्रेस पर धर्म के नाम पर छद्म आडंबर का आरोप लगाते हुए कहा की वह अब युवाओं को मोहरा बनाकर शिवरात्रि के पवित्र जलाभिषेक का भी राजनीतिकरण कर रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि शिवरात्रि के दिन कांग्रेस को प्रायश्चित करने की जरूरत है और पूर्व मे उसके द्वारा जो गलतियाँ हुई आज उसकी सजा युवा भुगत रहे है और इससे कांग्रेस का विवेक भी जागृत होगा। चैहान ने कहा कि  नियुक्ति प्रकरणों पर इनकी दोहरी नीति के चलते प्रदेश के युवाओं का समर्थन भी उन्हें नही मिल रहा है। लिहाजा अब वह धर्म की चादर ओढ़ने की कोशिश कर रहे है। चैहान ने युवाओं के मुद्दे पर कांग्रेस के महाशिवरात्रि पर  जलाभिषेक को छद्म आडंबर बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तमाम नियुक्ति प्रकरणों पर ऐतिहासिक व कठोरतम कार्यवाही की गई, परिक्षाओं में नकल की मंशा रखने वालों पर नकेल डालने के लिए सख्त नकल कानून लाया गया, उससे प्रदेश का युवा संतुष्ट है और परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है । यही वजह है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी जनसमर्थन न मिलता देख बौखला गई है । लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन्होंने अपनी राजनैतिक भड़ास निकालने  के लिए भी महाशिवरात्रि के पर्व को चुना है । इस पावन दिन समस्त राज्यवासी भोलेनाथ के पूजन के लिए मंदिर जाएंगे और कांग्रेसी अपनी राजनीति करने । उन्होंने आरोप लगाया जिस पार्टी को एमपी सरकार के महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन को लेकर आपत्ति हो, जिन्हें प्रभु श्री राम का अस्तित्व पर विश्वास न हो,  जो धर्म विशेष की पूजा के लिए छुट्टी का शासनादेश जारी करते हो, उनसे राजनैतिक प्रोपेगैंडा चलाने के लिए हिंदुओं के पवित्र कार्यक्रम का दुरुपयोग करने की ही अपेक्षा की जा सकती है। कांग्रेस अगर, युवाओं की सच्ची हितैषी है तो वह परीक्षा तैयारियों मे जुटने के लिए प्रेरित करे, न बल्कि उन्हे भड़का कर अपने लिए राजनीति के अवसर तलाशे। युवा सरकार की उनके लिए बन रही पारदर्शी नीतियों से संतुष्ट हैं और परीक्षा की तैयारियों मे जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *