गर्मियों के दिनों मे पानी की बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण, प्रदर्शन

विकासनगर,। भीषण गर्मी में पिछले पंद्रह दिन से पेयजल को तरस रहे ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर दिखाई दिया। जाटोवाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ओवरहेड टैंक के नीचे जाकर जल निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। मांग की कि अधूरी पाइप लाइन को जल्द पूरा किया जाए। पंप हाउस का जल्द निर्माण कार्य कराया जाए।ग्रामीणों ने कहा कि समस्या जल्द हल न होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत आजकल पछवादून में जगह जगह पेयजल योजनाओं से जुड़े कार्य हो रहे हैं। ग्राम पंचायत जटोवाला में जल निगम ने ट्यूबवेल व ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा करा दिया है। लेकिन न तो पाइप लाइन ही दाबी गई और न ही पंप हाउस ही बन पाया। जिस कारण पिछले पंद्रह दिन से ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जिससे आक्रोश ग्रामीणों विशेषकर महिलाएं ओवरहेड टैंक पर पहुंची और पंपिंग स्टेशन परिसर में जोरदार नारेबाजी के साथ जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार व जेई की मिलीभगत से पाइप लाइन आधी अधूरी है, जो पाइप लाइन का कार्य चल रहा है, वह पाइप खेतों व गलियें में पड़े होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है। ग्रामीणों को कहीं से भी पानी नहीं मिल रहा है। जल संस्थान अधिकारी कह रहे हैं कि यह कार्य जल निगम बना रहा है। ग्रामीण 15 दिन से पानी नहीं मिलने से भीषण गर्मी में बेहाल हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर पानी की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो ग्रामीण महिलाएं सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों में पूर्व ग्राम प्रधान हाजरा बेगम, प्रधान पति तासुम अली, पूर्व प्रधान हारुन अली, रईसन, शरीफ, उस्मान, युसूफ, रुस्तम, मासूम, जैनम, रसीला, नगमा शामिल रहे। उधर, जल निगम के अधिशासी अभियंता रविंद्र बिष्ट के अनुसार अभी पंप हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके पूरा होने में 15-20 दिन का समय लगेगा। एक लाइन चोक हो गई थी, उसे भी खुलवाया जा रहा है। ग्रामीणों को पानी की दिक्कत न हो, इसलिए टैंकरों से आपूर्ति कराई जा रही है। पंप हाउस का निर्माण कार्य पूरा होते ही जलापूर्ति सुचारू रूप से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *