जिला प्रशासन व जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति द्वारा एक दिवसीय जागेश्वर महोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्व जागेश्वर धाम को पर्यटन हब के रूप में विकसित किये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति द्वारा एक दिवसीय जागेश्वर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव की शुरूआत आरतोला में प्रातः योगा कार्यक्रम के साथ हुई जिसमें कई लोगो ने योगासन किया। आरतोला में आयोजित जागेश्वर महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जागेश्वर महोत्सव के कार्यक्रमों में आरतोला से भगरतोला तक मिनी मैराथन का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही आरतोला-जागेश्वर-चैमुआ तक साईकिल दौड़ का भी आयोजन कराया गया जिसमें युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान चित्रकला, निबन्ध एवं एैंपण प्रतियोगिताओं भी करायी गयी जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतियोगिताओं विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् दिये गये। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये जिसमें लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान जागेश्वर में स्थापित फोटो गैलरी का सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया और इसकी सराहना की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विहान सांस्कृति समिति व नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *