विस उपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सुनीं जनसमस्याएं, आर्थिक सहायता के चैक बांटे

रक्षित कार्की
अल्मोड़ा, । विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान अल्मोडा विकास खण्ड भैसियाछाना के बूंगा, नौगांव,कुनखेत, मंगलता,रोयत,पीपली,गैनार आदि क्षेत्रों मे चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी एवं जरूरतमंद लोगों को विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चौक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेंद्र सिंह मंडल, महामंत्री मंगल रावत, पूर्व जेयष्ठ ब्लाक प्रमुख गणेश चम्याल, गोविंद सिंह मेहता, लक्ष्मण सिंह नेगी, भगवान रावल आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दो बजकर चालीस मिनट पर केदारनाथ हाईवे में अनिल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत उम्र 25 निवासी कोटी अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग तिलवाड़ा बाजार से दो सौ मीटर पहले रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था कि इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस की मदद से अनिल रावत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। बाइक में उसके साथ उसकी बहन भी सवार थी, जिसे किसी तरह की चोट नहीं आई। पुलिस के मुताबिक दोनों देहरादून से अपने घर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *